ब्रेकिंग सिस्टम बनाकर बच्चों ने जीता पुरस्कार
बरेली के एसआर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का मॉडल बनाकर 37500 रुपये का नकद पुरस्कार जीता। यह मॉडल एसटीईएम कार्निवल-4 में प्रस्तुत किया गया था, जिसमें 55 स्कूलों से 86...
बरेली। एसआर इंटरनेशनल स्कूल के बाल वैज्ञानिकों ने रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का मॉडल बनाकर 37500 रुपये का नकद पुरस्कार जीता है। आरबीएमआई समूह ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित मॉडल प्रस्तुत करने के लिए एसटीईएम कार्निवल-4 का आयोजन किया था। इसमें एसआर के 11वीं कक्षा के धैर्य अग्रवाल, अल्तमशउद्दीन और आशीष यादव ने शिक्षक रोहित कनौजिया के मार्गदर्शन में "रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम" प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। इसमें 55 स्कूलों से 86 टीमों ने हिस्सा लिया था। एसआर इंटरनेशनल स्कूल की टीम के प्रस्तुत मॉडल को उसकी प्रासंगिकता के लिए सराहा गया। स्कूल की एमडी रूमा गोयल, डायरेक्टर डॉ आरके शर्मा और प्रिंसिपल आईपीएस चौहान ने मॉडल तैयार करने वाली टीम को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।