एसएसपी ने क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल का किया उद्घाटन
बरेली में पुलिस विभाग ने अपराधियों की निगरानी के लिए क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल का गठन किया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा कि यह सेल हत्या, लूट, डकैती, और अन्य अपराधों पर प्रभावी अंकुश...
बरेली। अपराधियों की निगरानी के लिए पुलिस विभाग में क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल का गठन किया गया। सोमवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश और उनके सत्यापन, निगरानी के लिए क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल बनाई गई है। क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल के माध्यम से हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, वाहन चोरी, गोवध, गौ- तस्कर, टप्पेबाज, मादक पदार्थों की तस्करी, पशु चोर, चैन स्नैचर, अवैध शराब, पॉक्सो एक्ट के अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जायेगा। इस अवसर पर एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, आरआई लाइन हरमीत सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।