उधार की रकम मांगने पर किया हमला
Bareily News - बरेली में शिकारपुर के नहीम खां ने अपने पड़ोसी मंजूर खां पर 70 हजार रुपये का उधार न लौटाने का आरोप लगाया। जब नहीम ने रुपये मांगे, तो मंजूर ने गाली-गलौच की और अपने भाइयों के साथ मिलकर हमला कर दिया। नहीम...
बरेली। शिकारपुर चौधरी निवासी नहीम खां ने अपने पड़ोसी मंजूर खां और उसके भाई यूसुफ, यूनुस और फारुख के खिलाफ थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट लिखाई है। नहीम का कहना है कि मंजूर खां ने पांच माह पूर्व अपनी शादी में उनसे 70 हजार रुपये उधार लिए थे और एक सप्ताह बाद लौटाने का वादा किया था। काफी समय बीतने के बाद भी उसने रुपये नहीं लौटाए तो आठ जनवरी को मंजूर खां के घर रुपये मांगने। इस पर उसने गालीगलौच की और रुपये लौटाने से मना कर दिया। जब वह अपने घर पहुंचे तो मंजूर अपने भाई यूसुफ खां, यूनुस खां और फारुख को लेकर उनके घर में घुस आया। लाठी-डंडों से हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में उन्होंने आईजी से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।