Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBareilly Junction Cleaner Returns Lost 25 000 Mobile to Passenger
चलती ट्रेन से हाथ से छूटा मोबाइल, सफाई कर्मी को रेल ट्रैक पर मिला
Bareily News - बरेली जंक्शन के सफाई कर्मचारी गौतम को रेल लाइन के पास एक मोबाइल मिला। फोन आने पर पता चला कि यह रामपुर निवासी आशीष पटेल का है। आशीष ने बताया कि लखनऊ से रामपुर जाते समय मोबाइल छूट गया था। आशीष वापस...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 22 Aug 2024 03:43 PM
बरेली। जंक्शन के सफाई कर्मचारी गौतम को बरेली जंक्शन पर रेल लाइन किनारे एक मोबाइल पड़ा मिला। कुछ समय बाद उस पर फोन आया। गौतम ने फोन रिसीव किया तो उधर से बात करने वाले व्यक्ति ने रामपुर निवासी आशीष पटेल बताया। कहा वह गुरुवार की सुबह तड़के लखनऊ से रामपुर को जा रहे थे। कोच गेट पर खड़े थे, तभी उसके हाथ से मोबाइल छूट गया। यात्री रामपुर से डेढ़ घंटे में वापस बरेली जंक्शन पहुंचा और सुपरवाइजर नितिन के द्वारा फोन को यात्री के लिए वापस दे दिया गया। यात्री ने सफाई कर्मचारी गौतम का धन्यवाद कहा। 25,000 रूपए का मोबाइल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।