आईजी ने थाने का औचक निरीक्षण कर ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं
Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। पुलिस महानिरीक्षक बरेली डा. राकेश सिंह ने थाना दिवस में पहुंच कर ग्रामीणों की शिकायतों को सुना। उन्होने प्राप्त शिकायतों की गुणवत्त
पुलिस महानिरीक्षक बरेली ने थाना दिवस में ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। आईजी ने थाने का निरीक्षण किया। पुलिस महानिरीक्षक बरेली डा. राकेश सिंह शनिवार की दोपहर में मीरगंज थाने में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे। इस दौरान 12 शिकायतें ग्रामीणों ने दर्ज कराईं। इनमें अधिकांश राजस्व व पुलिस से संबंधित थीं। आईजी ने कई शिकायतों के निस्तारण को पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को शिकायत निस्तारण का निर्देश दिया।
आईजी ने कहाकि थाने में आने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लिया जाए। पुलिस भूमि विवाद सम्बन्धी मामलों को राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर निस्तारण कराए। थाने की नवनिर्मित बैरक, थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, मेस आदि का निरीक्षण किया। उप निरीक्षकों से जनसुनवाई पोर्टल पर लंबित प्रार्थना पत्रों की जानकारी को निर्धारित समयावधि में निस्तारित करने का निर्देश दिए।
महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर अभिलेखों को चेककर पीड़िता का नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख करने, निस्तारण की कार्रवाई एवं निदान का विवरण रजिस्टर में स्पष्ट रूप से दर्ज करने, महिला अपराधों में प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिए। महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण को स्थापित महिला हेल्पडेस्क के प्रभावी क्रियान्वयन व महिला बीट प्रणाली को मजबूत बनाने, महिला बीट कर्मियों द्वारा महिलाओं व बच्चों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
आईजी ने साइबर अपराध की अधिकता को देखते हुए शिक्षण संस्थानों में साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। कोहरे में रात्रि गश्त सतर्कता से कर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, यातायात नियमों का सख्ती से पालन कर दुर्घटना के संभावित हॉटस्पाट को चिह्नित कर चेतावनी बोर्ड पर रिफ्लेक्टर लगाने, थाने के सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। थाना दिवस में एसपी साउथ ने भी शिकायतें सुनीं। सीओ अंजनी कुमार तिवारी, एसओ सिद्धार्थ कुमार तोमर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।