Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीbareilly dm third report also corona positive 113 new patients found

बरेली डीएम की तीसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव, 113 नए मरीज मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या नौ हजार के पार

उत्तर प्रदेश में बरेली के जिला अधिकारी नीतीश कुमार तीसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में डीआईजी कायार्लय के चार पुलिसकर्मी और  पांच अबोध बच्चों समेत 113 नये...

Dinesh Rathour बरेली। एजेंसी, Mon, 21 Sep 2020 03:58 PM
share Share

उत्तर प्रदेश में बरेली के जिला अधिकारी नीतीश कुमार तीसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में डीआईजी कायार्लय के चार पुलिसकर्मी और  पांच अबोध बच्चों समेत 113 नये कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9456 हो गयी है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने सोमवार को यहां  बताया कि बरेली के जिलाधिकारी तीसरी बार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

उन्होंने बताया आज 113 नये कोरोना पॉजिटिव मिले है जिससे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9456 हो चुकी है। डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि उनके कायार्लय के चार पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव आये हैं। आज से 48 घंटे तक  डीआईजी रेंज आफिस बंद रहेगा। रुहेलखंड के आठ जिलों में सवार्धिक मौते बरेली जिले में 163 हुयी है। उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी फिलहाल अपने आवास पर ही आइसोलेट हैं और उपचार करा रहे हैं। वह पहली बार पांच सितम्बर को कोरोना पॉजिटिव हुए थे।   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें