तहसील स्तर पर गन्ना खरीद में पारदर्शिता परखेगी टीम
बरेली के डीएम रविंद्र कुमार ने गन्ना खरीद में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए तहसील स्तर पर एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी गन्ना किसानों के शोषण से संबंधित समस्याओं का समाधान करेगी और गन्ना माफिया और शुगर...
बरेली। चीनी मिलों द्वारा संचालित गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना खरीद के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए डीएम रविंद्र कुमार ने तहसील स्तर पर कमेटी का गठन किया है। गठिक कमेटी घटतौली, धांधली आदि के मामलों में प्रभावी नियंत्रण रखने, गन्ना किसानों के शोषण में लिप्त शुगर मिल कर्मियों व गन्ना माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करेगी। कमेटी में संबंधित तहसील के एसडीएम को प्रभारी जांच दल नामित किया है। इसके साथ निरीक्षक बाट-माप, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति या ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, क्षेत्रीय खांडसारी निरीक्षक सदस्य है। गठित जांच कमेटी किसी भी गन्ना क्रय केंद्र पर दलाल या बिचौलियों की सूचना पर छापेमारी करेगी। जांच दल आकस्मिक रूप से इस प्रकार से निरीक्षण करेगी कि तहसील क्षेत्र में स्थित प्रत्येक केंद्र का माह में एक बार अनिवार्य रूप से निरीक्षण हो जाए। किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराने की जिम्मेदारी भी इसी जांच दल की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।