Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBareilly Court Issues Arrest Warrant for Baghpat SHO for Missing Testimony in Police Encounter Case

थानाध्यक्ष बागपत के गिरफ्तारी वारंट जारी

Bareily News - पुलिस मुठभेड़ केस में गवाही देने बरेली कोर्ट में न आना थानाध्यक्ष बागपत को मंहगा पड़ गया। न्यायाधीश देवाशीष की कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर एसपी बागपत को थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा को 17 अगस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 9 Aug 2024 05:14 PM
share Share
Follow Us on
थानाध्यक्ष बागपत के गिरफ्तारी वारंट जारी

पुलिस मुठभेड़ केस में गवाही देने बरेली कोर्ट में न आना थानाध्यक्ष बागपत को मंहगा पड़ गया। न्यायाधीश देवाशीष की कोर्ट ने थानाध्यक्ष बागपत वीरेंद्र सिंह राणा का गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। कोर्ट ने एसपी बागपत को थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर पेश करने के आदेश दिए हैं। सरकारी वकील अचिंत द्विवेदी ने बताया कि थाना भुता पुलिस पर गुड्डू मंसूरी ने साथियों के साथ 20 मार्च 2019 को हमला कर दिया था। भुता पुलिस ने आरोपी गुड्डू मंसूरी और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ की रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा था। केस की विवेचना एसएसआई वीरेंद्र सिंह राणा ने की थी। राणा बर्तमान में थानाध्यक्ष बागपत में तैनात हैं। सम्मन तामील होने के बाद भी वीरेंद्र सिंह राणा गवाही देने कोर्ट नहीं पहुंचे। कोर्ट ने वीरेंद्र सिंह राणा के गिरफ्तारी वारंट जारी कर एसपी बागपत को नियत तारीख 17 अगस्त 2024 को पेश करने का आदेश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें