Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीBareilly College Releases LLB First Semester Merit Index and Admission Guidelines

बरेली कॉलेज में एलएलबी में प्रवेश को मेरिट जारी

बरेली कॉलेज ने एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए मेरिट इंडेक्स जारी किया है। ओपन वर्ग में मेरिट इंडेक्स 226 से 155 रखा गया है। छात्र 3 सितंबर तक प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश के लिए वेबसाइट पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 27 Aug 2024 02:28 PM
share Share

बरेली कॉलेज ने एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए मेरिट इंडेक्स जारी कर दी है। ओपन वर्ग में मेरिट इंडेक्स 226 से 155 रखी गई है। छात्र तीन सितंबर तक प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश के लिए कॉलेज की वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद संबंधित विषय का चयन कर फीस जमा करनी होगी। फीस पेमेंट फेल होने पर 4 घंटे बाद लॉगिन कर फी कंफर्मेशन पर क्लिक करें। यूपीआई पेमेंट सफल न होने पर नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड आदि से पेमेंट किया जा सकता है। समस्या का निवारण न होने पर फीस रसीद के स्क्रीनशॉट के साथ अभ्यर्थी सेमिनार कक्ष में 11 बजे से 3 बजे के बीच में संपर्क कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा नियंत्रक प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि यदि अभ्यर्थी की किसी भी विषय में बैक है तो उसका प्रवेश मान्य नहीं होगा। प्रवेश के समय सभी अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र और उनकी एक-एक फोटो स्टेट कॉपी लेकर उपस्थित हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें