Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBareilly College Principal Discusses Mid-Term Exams and Biometric Attendance Implementation

विश्वविद्यालय से छात्रों की सूची आने के बाद ही होगी मिड टर्म परीक्षा

Bareily News - बरेली कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में मिड टर्म परीक्षा और बायोमेट्रिक उपस्थिति के नियमों पर चर्चा की गई। बताया गया कि अंतिम अर्ह सूची के अपलोड होने तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 23 Oct 2024 07:26 PM
share Share
Follow Us on

बरेली कॉलेज में प्राचार्य प्रो.ओ‌पी राय ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में स्नातक और परास्नातक में मिड टर्म परीक्षा के बारे में चर्चा हुई। बताया गया कि जब तक स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम अर्ह सूची विश्वविद्यालय अपलोड नहीं कर देता ‌तब तक मिड टर्म परीक्षा नहीं करायी जाएगी, ताकि बोनाफाइड विद्यार्थियों में कोई भ्रम न हो और उन्हें परेशानी का सामना न‌ करना पड़े। बताया गया कि प्रथम चरण में शिक्षकों और कर्मचारियों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति का नियम लागू होगा। निदेशालय के निर्देश के अनुरूप केवल एक बार ही उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। साथ में मैनुअल रजिस्टर पंजिका में भी उपस्थिति पूर्व की तरह दर्ज करनी होगी। सभी से अपना डेटा मशीन में दर्ज कराने को कहा गया ताकि नवंबर के पहले पखवाड़े से बायोमेट्रिक उपस्थिति को लागू किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें