Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBareilly College Implements Strict Measures for Cheating-Free Exams

बुधवार से होगी परीक्षा, कॉलेज में पहुंचे प्रश्नपत्र

Bareily News - बरेली कॉलेज में बुधवार से शुरू होने वाली परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। प्राचार्य प्रो. ओपी राय की अध्यक्षता में बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक पाली में 1200...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 9 Dec 2024 09:22 PM
share Share
Follow Us on

बरेली कॉलेज में बुधवार से शुरू होने वाली परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए सोमवार को प्राचार्य प्रो.ओपी राय की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान प्रत्येक पाली में 12 सौ परीक्षार्थियों को शामिल करने का निर्णय लिया गया। परीक्षा नियंत्रक प्रो.राजेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी, प्रत्येक पाली में करीब 12सौ परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रॉक्टोरियल बोर्ड और फ्लाइंग स्क्वाड परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले से पूर्वी और पश्चिमी गेट पर चेकिंग करेंगे। इसके बाद हर आधे घंटे में पांच शिक्षकों की टीम परीक्षा भवन में निरीक्षण करेगी। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद किसी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। विशेष परिस्थिति में वरिष्ठ केंद्र अध्यक्षों की अनुमति पर ही प्रवेश दिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को कुछ प्रश्न पत्र कॉलेज पहुंच गए है। सभी केंद्र अध्यक्षों स्पष्ट कर दिया गया है कि पेपर की कॉपी विश्वविद्यालय पहुंचने तक कर्मियों को कॉलेज से जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा कक्षों में सफाई के लिए कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि फरवरी तक चलने वाली परीक्षाओं को देखते हुए अलाव की व्यवस्था के लिए नगर निगम को पत्र लिखा गया है। इस संबंध में प्राचार्य प्रो.ओपी राय ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। मंगलवार को सीटिंग प्लान तैयार कर बुधवार से परीक्षा कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें