Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीBareilly College Employees Demand Equal Pay EPF Resolution and Bonuses

अस्थाई कर्मियों ने मांगा समान काम को समान वेतन

बरेली कॉलेज की कर्मचारी कल्याण सेवा समिति ने प्रबंधन को ज्ञापन दिया। कर्मचारियों ने समान कार्य के लिए समान वेतन, ईपीएफ समस्याओं का समाधान, प्रतियोगी परीक्षाओं में ड्यूटी और होली-दिवाली पर बोनस की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 20 Sep 2024 08:20 PM
share Share

बरेली कॉलेज की कर्मचारी कल्याण सेवा समिति ने प्रबंध समिति सचिव को ज्ञापन दिया। कर्मचारियों ने समान कार्य के लिए समान वेतन, ईपीएफ की समस्या के निस्तारण, प्रतियोगी परीक्षाओं में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने और होली-दिवाली पर बोनस की मांग की। अध्यक्ष चंद्रकेश सिंह ने कहा कि प्राचार्य ने तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को 16 हजार रुपये प्रति माह और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 15 हजार रुपये प्रति माह वेतन की संस्तुति की थी। उसके बाद भी सिर्फ 1000 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी की गई। आरोप लगाया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में अपने चहेते कर्मचारियों और बाहरी लोगों की ड्यूटी लगाई जाती है। हम लोगों की एक ही तारीख पर एक सी ही धनराशि ईपीएफ में काटी जाती है, उसके बाद भी खातों में अलग-अलग धनराशि दिख रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें