Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीbareilly BSA office open after 48 hours of corona patient detection

बरेली: कोरोना मरीज मिलने के चलते 48 घंटे से बंद बीएसए दफ्तर दोबारा खुला

कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद बीएसए दफ्तर को 48 घंटे के लिए सीज कर दिया गया था। गुरुवार से दफ्तर दोबारा से खुल गया। दफ्तर खुलते ही सामान्य कामकाज शुरू हो गया है। हालांकि कहीं ना कहीं कर्मचारियों...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , बरेली Thu, 3 Sep 2020 02:18 PM
share Share

कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद बीएसए दफ्तर को 48 घंटे के लिए सीज कर दिया गया था। गुरुवार से दफ्तर दोबारा से खुल गया। दफ्तर खुलते ही सामान्य कामकाज शुरू हो गया है।

हालांकि कहीं ना कहीं कर्मचारियों के मन में कोरोना को लेकर भय व्याप्त है। कर्मचारियों ने अपनी सीटों के बीच में दूरी भी बना ली है। इस बात का भी प्रयास किया जा रहा है कि लोग एक दूसरे के संपर्क में नहीं आएं। सभी लोग मास्क लगाकर काम कर रहे हैं। गुरुवार को खुद बीएसए विनय कुमार भी दफ्तर पहुंचे। उन्होंने जरूरी कार्य निपटाये। 

बता दें कि बीएसए दफ्तर में सबसे पहले एक बाबू कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जब सभी कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया तो एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद दफ्तर को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया। पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें