Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBarat Goers Left Stranded After Driver Dispute in Meerganj

बारातियों की रास्ते में उतारने पर ईको चालकों से हुई मारपीट

Bareily News - मीरगंज, संवाददाता। वाहन चालक बारातियों को रास्ते में उतार दिया। जिससे बारातियों की वाहन चालकों से जमकर मारपीट हुई। कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए। बारातिय

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 17 Feb 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
बारातियों की रास्ते में उतारने पर ईको चालकों से हुई मारपीट

मीरगंज, संवाददाता। वाहन चालक बारातियों को रास्ते में उतार दिया। बारातियों की वाहन चालकों से जमकर मारपीट हुई। कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए। बारातियों को पैदल दुल्हन के गांव जाना पड़ा। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी हैं।

गांव बेहटा कोड़ा बदायूं से बारात शनिवार की रात में मीरगंज के गांव शीशमखेड़ा की गौंटिया जा रही थी। दूल्हा के परिजनों ने बारातियों को ले जाने को ईको तय की। परिजनों ने गाड़ी चालकों को रामगंगा के पुल से दो किलोमीटर आगे जाने की बात बताई थी। ईको बारातियों को लेकर शीशमखेड़ा की गौटिया जा रही थीं।

चालकों ने रात में 10.00 बजे समसपुर गांव के पास सभी ईको खड़ी कर दी। चालक शाहरूख निवासी सेंडोली बजीरगंज ने दूल्हा के परिजनों से कहा कि हमसे यहीं तक बारात लाने की बात तय हुई थी। आगे गाड़ी जाने पर किराया बढ़ाना होगा। इसी बात को लेकर चालकों व बारातियों में मारपीट हुई। चालकों ने रात में बारातियों को रोड पर उतार दिया। चालक गाड़ी लेकर चले गए। बाराती तीन किमी पैदल चलकर दुल्हन के गांव पहुंचे। जिससे शादी की रस्में देर रात में पूरी हुईं। दोनों पक्ष रात में थाने पहुंचे। कुछ लोग दोनों पक्षों में समझौता का प्रयास करते रहे लेकिन समझौता नहीं हुआ। दोनों पक्षों ने पुलिस को कार्रवाई करने को तहरीर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें