डेढ़ साल से फरार रेप का आरोपी आया बारादरी पुलिस की गिरफ्त में
Bareily News - डेढ़ साल से फरार रेप का आरोपी बारादरी पुलिस के गिरफ्त में आ गया है। वहीं गिरफ्तार करने के बाद पुलिस के पास कई आरोपी को छुड़ाने के लिये कई नेताओं के...
डेढ़ साल से फरार रेप का आरोपी बारादरी पुलिस के गिरफ्त में आ गया है। वहीं गिरफ्तार करने के बाद पुलिस के पास कई आरोपी को छुड़ाने के लिये कई नेताओं के फोन घनघनाते रहे।
बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने संजय नगर निवासी शिवम शर्मा के लिखफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से ही आरोपी शिवम फरार हो गया था और पुलिस की पकड़ में नही आ रहा था। वहीं पुलिस भी लगातार देबिशों के साथ ही लंबे समय से उसकी तालाश में थी।
शनिवार रात को बारादरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे मॉडल टाउन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद कई राजनेताओं के तक फोन आरोपी को छोड़ने के लिये पुलिस के पास देर रात तक आते रहे। इंस्पेक्टर बारादरी शितांशु शर्मा ने बताया कि आरोपी शिवम शर्मा को रविवार को जेल भेजा जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।