लखनऊ में बाबा अमृतदास खाकी को मिला प्रदेश रत्न सम्मान
Bareily News - सिरोही वनखंडी नाथ आश्रम के महंत बाबा अमृत दास खाकी को लखनऊ के संत समागम में शासन द्वारा प्रदेश रत्न सम्मान प्रदान किया गया। वापसी पर उनके अनुयायियों...
भमोरा। हिसं
सिरोही वनखंडी नाथ आश्रम के महंत बाबा अमृत दास खाकी को लखनऊ के संत समागम में शासन द्वारा प्रदेश रत्न सम्मान प्रदान किया गया। वापसी पर उनके अनुयायियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। बाबा ने बताया कि लखनऊ में हुए यूपी संत महोत्सव में प्रदेशभर के प्रमुख संत पधारे थे।
कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक सत्य नरायन, राज्यसभा सांसद अशोक वाजपेयी, सचिव एल वेंकटेश्वर, डॉ. आशीष गुप्ता ने उन्हें सम्मान प्रदान किया। उन्होंने कहा कि योगी की सरकार ही संतों के सम्मान को समझती है। वापसी में अनुयायियों ने चांढपुर, देवचरा, भमोरा, सिरोही में फूल बरसाकर और मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।