Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsAwareness Campaign for Institutional Deliveries Launched in Aliganj

सुरक्षित प्रसव को महिलाओं को किया जाएगा जागरूक

Bareily News - अलीगंज में बीडीओ अनुज कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक में गर्भवती महिलाओं को सीएचसी में प्रसव के लिए जागरूक करने की योजना बनाई गई। ग्राम प्रधान, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और अन्य सहयोगियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 27 Dec 2024 07:39 PM
share Share
Follow Us on

अलीगंज। मझगवां ब्लॉक सभागार में बीडीओ अनुज कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक में संस्थागत प्रसव के लिए गांवों में संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाने की रणनीति तैयार की गई। गांवों में ग्राम प्रधान बेसिक हेल्थ वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा वर्कर, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक के माध्यम से बैठक आयोजित कर गर्भवती महिलाओं को गांव में प्रसव न कराकर सीएचसी लाने की सलाह दी जाए, जिससे सफल व सुरक्षित डिलीवरी हो सके। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को सीएचसी लाने को 102 एंबुलेंस की सुविधा दी है। इस दौरान सीडीपीओ राजकुमारी, एडीओ पंचायत अभय सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें