Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीAttempting gang rape by dragging a girl student going to school in Hafizganj of Bareilly

UP : बरेली के हाफिजगंज में स्कूल जा रही छात्रा को झाड़ियों में खींचकर गैंगरेप की कोशिश

जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही छात्रा से गैंगरेप की कोशिश की गई। मामले की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे की पुलिस तलाश करने में जुटी...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद, बरेलीThu, 12 Dec 2019 01:33 PM
share Share
Follow Us on

जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही छात्रा से गैंगरेप की कोशिश की गई। मामले की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे की पुलिस तलाश करने में जुटी है। हाफिजगंज के ग्राम कमुआ में एक हाईस्कूल की छात्रा है। गुरुवार को छात्रा और उसका भाई स्कूल के लिए जा रहे थे। छात्रा आगे चल रही थी उसका भाई उसके पीछे थो। तभी गांव के तीन युवक वहां आ गए और छात्रा को पास के कब्रिस्तान की झाड़ियों में घसीट ले गए। जहां उन्होंने उससे गैंगरेप की कोशिश की।

इस बीच छात्रा ने शोर मचाया। छात्रा की आवाज सुनकर पीछा चल रहा उसका भाई और अन्य ग्रामीणों मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। जबकि एक मौके से भागने में सफल रहा है। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी की पुलिस तलाश करने में जुटी है। मामला दो समुदायों का जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव का माहौल है। इसको देखते हुए पुलिस भी अलर्ट हो गई है। छात्रा के मुताबिक आरोपी रोज स्कूल आते-जाते छेड़ते थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें