Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsAttack on Sevadar and crack the statue in a temple

सेवादार को पीटकर धर्मस्थल में मूर्तियां तोड़ी, बवाल

Bareily News - धर्मस्थल प्रांगण में शराब पीने से मना करने पर मंगलवार रात खुराफाती युवकों ने सेवादार की पिटाई कर दी। इसके बाद उन्होंने अपने साथियों को बुलाकर मूर्तियों को तोड़ दिया। गांव में इस बात की सूचना फैलते ही...

हिन्दुस्तान टीम बरेलीWed, 4 July 2018 12:38 AM
share Share
Follow Us on

धर्मस्थल प्रांगण में शराब पीने से मना करने पर मंगलवार रात खुराफाती युवकों ने सेवादार की पिटाई कर दी। इसके बाद उन्होंने अपने साथियों को बुलाकर मूर्तियों को तोड़ दिया। गांव में इस बात की सूचना फैलते ही दोनों पक्षों के लोग जमा हो गए और एक-दूसरे पर पथराव और फायरिंग करने लगे। रात तक गांव और थाने में बवाल मचा था। भारी फोर्स तैनात किया गया है।

आंवला के गांव रहटुईया में बिजलीघर के पास पुराना धर्मस्थल है। मंगलवार शाम सेवादार अनिल दिवाकर सफाई कर रहा था। इसी बीच गांव में रहने वाले कुछ युवक वहां पर आकर शराब पीने लगे। अनिल ने मना किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी और भाग गए। कुछ देर बाद आरोपी अपने कई साथियों के साथ वहां पहुंचे और मूर्तियां तोड़ दी। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई और बवाल मचने लगा। दोनों पक्षों के लोगों के बीच पथराव हुआ और दोनों तरफ से गोलियां भी चलीं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। हालांकि रात तक गांव में तनाव बना रहा। गांव और धर्मस्थल में भारी फोर्स तैनात किया गया।

एसपी देहात डॉ. सतीश कुमार का कहना है कि एक समुदाय के लोगों पर आरोप है कि उन्होंने धार्मिक स्थल की मूर्तियां तोड़ दी हैं। इसकी खबर फैलने से गांव के तमाम लोग वहां जुट गए और हंगामा करने लगे। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें