बेकाबू गायों के झुंड का हमला, कई लोग घायल, नगर निगम के अधिकारी बोले यूपी-100 पुलिस को बुला लो
बेकाबू झुंड के सामने यूपी पुलिस भी बेबस नजर आई। कॉलोनी वासियों ने उम्मीद से पुलिस को मदद के लिए पुकारा पर झंुड के आक्रोश रवैये को देखते हुए पुलिस गाड़ी से बाहर ही नहीं निकली। कई लोग घायल हो गए तो...
बेकाबू झुंड के सामने यूपी पुलिस भी बेबस नजर आई। कॉलोनी वासियों ने उम्मीद से पुलिस को मदद के लिए पुकारा पर झंुड के आक्रोश रवैये को देखते हुए पुलिस गाड़ी से बाहर ही नहीं निकली। कई लोग घायल हो गए तो कॉलोनी वासियों ने खुद ही हिम्मत दिखाई और लाठी-डंडे लेकर घरों से बाहर निकल आए। कॉलोनी में कोई अपराधी नहीं बल्कि गायों के झुंड ने आतंक मचा दिया है।
वार्ड सुरेश शर्मा नगर की कृष्णा कॉलोनी में बेकाबू गायों के झुंड ने कॉलोनीवासियों को परेशान कर दिया। आते-जाते लोगों को टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। कॉलोनी के लोग घरों में कैद हो गए। बच्चे और बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने नहीं दिया। जो अनजान कॉलोनी में आ रहे थे उनके ऊपर गायों के झुंड ने हमला कर दिया। कॉलोनी में चीख पुकार और अफरा तफरी का माहौल बन गया। इसकी बीच कॉलोनी के लोगों ने पहले नगर निगम अधिकारियों को फोन किया जब वो से कोई जवाब नहीं मिला तो डायल-100 पर कॉल कर पुलिस बुला ली।
पुलिस भी सूचना मिलते ही कॉलोनी में पहुंच गई। पुलिस कर्मी भी जब गायों के झुंड को बेकाबू स्थिति में देखा तो वो भी गाड़ी से बाहर नहीं निकले। पुलिस भी जब काम न आई तो कॉलोनी के लोग लाठी-डंडे लेकर घरों से बाहर निकल आए। गाय के झुंड को भगाने के लिए लोग एक साथ खड़े हो गए। पार्षद नरेश कुमार ने बताया कि कृष्णानगर कॉलोनी के गेट के पास गायों के झुंड आ गया। सुबह जब लोग घूमने के लिए निकले तो झुंड ने उन पर हमला कर दिया। कई लोग घायल हो गए। इसकी सूचना नगर निगम के एक्सईएन को फोन पर दी तो उन्होंने आने से इंकार कर दिया। इसकी बीच कॉलोनी के लोगों ने डायल-100 पर कॉल कर पुलिस बुला ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।