Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsAstronomy Lab Inaugurated in Fatehganj Enhancing Science Education

ब्रह्मांड की गहराईयों को अपनी आंखों से देखेंगे विद्यार्थी

Bareily News - मीरगंज में डीएम की पहल पर फतेहगंज पश्चिमी के आमौर में कंपोजिट विद्यालय में एस्ट्रोनॉमी लैब की स्थापना की गई है। इसका उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना है। डीएम ने लैब के उद्घाटन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 5 Jan 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on

मीरगंज, संवाददाता। डीएम की नवीनतम पहल के तहत फतेहगंज पश्चिमी के आमौर में कंपोजिट विद्यालय में क्रिटिकल गैप योजना (आकांक्षात्मक विकास खण्ड प्रोत्साहन) के तहत एस्ट्रोनॉमी लैव स्थापित की गई है। डीएम-एसएसपी ने लैव का उद्घाटन किया।

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ाने को खगोल विज्ञान एवं विज्ञान प्रयोगशालाओं का निर्माण कराया गया है। आमौर गांव के कंपोजिट विद्यालय में बनी एस्ट्रोनॉमी कम विज्ञान प्रयोगशाला का डीएम रविंद्र कुमार ने फीता काट का उद्घाटन किया। डीएम-एसएसपी ने प्रयोगशाला के विभिन्न यंत्रों व उपकरणों को देखा। डीएम ने स्कूलों के बच्चों के लिए प्रयोगशाला दिखाने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहाकि लैव के उपकरणों व यंत्रों से छात्र-छात्राएं अपनी आंखों से ब्रह्मांड की गहराईयों में झांकेंगे। भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान के यंत्रों, उपकरण एवं मॉडल से विज्ञान के व्यवाहारिक पहलू को समझेंगे। लैव गांवों के विद्यार्थियों को नई दिशा दिखायेगी, उनकी सोच का दायरा बढ़ेगा। उन्हें जीवन में आगे जाकर काम करने, अवसर सृजित करने, नवाचार और आविष्कार करने में सहायता मिलेगी। एस्ट्रोनॉमी लैव जिले के विभिन्न ब्लाकों में भी बनाई जा रही है, जिसका कार्य शीघ्र पूर्ण हो जाएगा। विज्ञान तथा गणित के शिक्षकों को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस दौरान डीएम-एसएसपी ने विद्यालय परिसर में पौध रोपा। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहाकि लैव में उपलब्ध इंस्ट्रूमेंट से छात्र पूरे ब्रह्मांड को देख सकते हैं। कार्यक्रम में बीएसए संजय, बीडीओ विजय आनंद, एबीएसए भानु शंकर गंगवार, प्रधान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें