मारपीट के मामले में प्रधान, रोजगार सेवक सहित 22 पर रिपोर्ट
Bareily News - आंवला। थानाक्षेत्र के गांव मुतलक पुर की एक महिला ने ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक सहित 22 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मारपीट में प्रधान, रोजगार सेवक सहित 22 पर रिपोर्ट आंवला। गांव मुतलक पुर की महिला ने ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक सहित 22 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव वीरावती ने पुलिस को बताया कि उसका भूमि विवाद चल रहा है। नायब तहसीलदार आंवला तथा कानूनगो जगह की पैमाइश को आये थे। रोजगार सेवक रहीसुद्दीन पक्षपात कर रहा था। पुलिस को बुलाकर रोजगार सेवक ने उसके पति रंजीत वर्मा को पकड़वा दिया। शिकायत पर रोजगार सेवक कहासुनी करने लगा, उसने पड़ोस के गांव से लोगों को बुलवाया और हमला कर दिया। मारपीट में कई महिलाओं व बच्चों को चोटे आयी है। इस मामले में ग्राम प्रधान नबाब अली, रोजगार सेवक रहीसुद्दीन, अमानत अली, जमशेर अली, आस मौहम्मद, इंतजार, जुनैद, तसलीम खां, कबीर, मौसम खां तथा 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।