रिश्वत लेते दबोचे गए अनुदेशक को भेजा गया जेल
Bareily News - एंटी करप्शन टीम ने आईटीआई के अनुदेशक कृष्ण कुमार गुप्ता को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। छात्र को टैबलेट देने के बदले यह राशि ली गई थी। इसके अलावा, उसने छात्रों से प्रैक्टिकल के लिए भी...
छात्र को टैबलेट देने के बदले चार हजार रुपये की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार आईटीआई के संप्रति अनुदेशक को शनिवार को जेल भेज दिया गया। इस दौरान सामने आया कि प्रैक्टिकल के लिए भी उसने छात्रों से एक-एक हजार रुपये वसूले थे। मूलरूप से जनपद मऊ में थाना मधुवन के गांव दरगाह निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता सिविल लाइंस स्थित आईटीआई (राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) में संप्रति अनुदेशक के पद पर तैनात है। वह रामपुर बाग में एसके सक्सेना के मकान में किराये पर रहकर नौकरी करता है। किला के मोहल्ला स्वालेनगर निवासी यतेंद्र पाल की शिकायत पर शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने उसे चार हजार रुपये की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कारपेंटर ट्रेड से पढ़ाई करने वाले यतेंद्र पाल से उसने यह रिश्वत शासन द्वारा भेजे गए टैबलेट को देने के बदले वसूल की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।