आईटीआई का अनुदेशक चार हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Bareily News - एंटी करप्शन टीम ने आईटीआई सिविल लाइंस के संप्रति अनुदेशक कृष्ण कुमार गुप्ता को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी ने एक छात्र को टैबलेट देने के लिए यह रकम मांगी थी। यतेंद्र पाल ने...
एंटी करप्शन टीम ने आईटीआई सिविल लाइंस के संप्रति अनुदेशक को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उसने एक छात्र को टैबलेट देने के बदले यह रकम वसूल की थी। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मूलरूप से जनपद मऊ में थाना मधुवन के गांव दरगाह निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता सिविल लाइंस स्थित आईटीआई (राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) में संप्रति अनुदेशक के पद पर तैनात है। यहां वह रामपुर बाग में एसके सक्सेना के मकान में किराये पर रहकर नौकरी करता है। किला के मोहल्ला स्वालेनगर निवासी यतेंद्र पाल ने वहां से कारपेंटर ट्रेड से पढ़ाई की है। शासन द्वारा बांटा जा रहा टैबलेट यतेंद्र को भी दिया जाना था। मगर कृष्ण कुमार गुप्ता ने उनसे चार हजार रुपये लेने के बाद ही टैबलेट देने की बात कही। इस पर उन्होंने एंटी करप्शन के सीओ यशपाल सिंह से शिकायत कर पूरे मामले की जानकारी दी।
टीम बनाकर कराया गया ट्रैप
शिकायत मिलने के बाद सीओ ने इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सान्याल के नेतृत्व में कार्रवाई का निर्देश देते हुए ट्रैप टीम तैयार की। शुक्रवार को आईटीआई के कमरा नंबर दो में यतेंद्र पाल ने संप्रति अनुदेशक कृष्ण कुमार गुप्ता को चार हजार रुपये दिए और उसी वक्त एंटी करप्शन टीम ने छापा मारकर उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम उसे कोतवाली लेकर गई, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पहले भी कई आ चुकी शिकायतें
बता दें कि शासन की ओर से छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट दिए जा रहे हैं। इसके बावजूद संप्रति अनुदेशक कृष्ण कुमार गुप्ता छात्र-छात्राओं से रिश्वत लेकर टैबलेट देता था। पहले भी उसके खिलाफ कई शिकायतें हुई हैं लेकिन सेटिंग के चलते कार्रवाई नहीं हो सकी। इस मामला एंटी करप्शन तक पहुंचा तो उसे दबोच लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।