Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsAnti-Corruption Team Arrests Driver Accepting Bribe BE0 Suspended

गिरफ्तार ड्राइवर सस्पेंड, बीईओ गया मेडिकल लीव पर

Bareily News - एंटी करप्शन टीम ने बीईओ बिथरी के ड्राइवर को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि बीईओ अवनीश प्रताप सिंह फरार हो गया है। आरोपी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 22 Feb 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
गिरफ्तार ड्राइवर सस्पेंड, बीईओ गया मेडिकल लीव पर

एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को बीईओ बिथरी के ड्राइवर को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। जेल गए ड्राइवर को शनिवार को बीईओ मुख्यालय ने सस्पेंड कर दिया। वहीं, आरोपी बीईओ अवनीश प्रताप सिंह मेडिकल लीव पर चला गया है। कैंट के गांव मोहनपुर निवासी मोहम्मद इलियास बिथरी चैनपुर के सैदपुर कुर्मियान स्थित पीएम श्री विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। उनका माह अप्रैल और मई 2024 का वेतन रुका हुआ था। इसे निकलवाने के नाम पर उनसे पांच हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी गई। उन्होंने एंटी करप्शन में इसकी शिकायत की। गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते बीईओ के ड्राइवर वीरपाल को पकड़ लिया था। इस बीच बीईओ अवनीश प्रताप सिंह वहां से फरार हो गया था। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। शनिवार को बीएसए के अनुमोदन के बाद बीईओ मुख्यालय दिनेश चंद्र जोशी ने ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया। उधर, मौके से फरार हुआ आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश प्रताप सिंह मेडिकल लीव पर चला गया है। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है। बीईओ के बारे में रिपोर्ट भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें