सरकारी अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर तो सीएमओ कार्यालय में जताया विरोध
Bareily News - फोटो दीप 82 जगतपुर सरकारी अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिलने की शिकायत करने सीएमओ कार्यालय
जगतपुर सरकारी अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिलने की वजह से स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को बड़ी संख्या में जगतपुर के लोग मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल में करीब डेढ़ साल से डॉक्टर नहीं बैठ रहे हैं। सीएमओ कार्यालय पहुंचे जगतपुर के लोगों ने बताया कि काफी समय से स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर की तैनाती नहीं है। जब भी मरीज इलाज कराने जाते हैं तो डाक्टर नहीं मिलते। इससे लोगों को इलाज मिलने में परेशानी हो रही है। स्टाफ से पूछने पर कोई स्पष्ट जवाब भी नहीं मिलता है। लोगों ने आरोप लगाया की स्टाफ डॉक्टर की तैनाती के बारे में गलत सूचना भी देता है। सीएमओ ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।