Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीAmla Post Office Sees Huge Crowds for Aadhaar Card Services

आधार कार्ड संशोधन, नए कार्ड बनवाने को उमड़ी भीड़

आंवला डाकघर में आधार कार्ड के संशोधन और नए कार्ड बनाने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं, और कई रातभर इंतजार करते हैं। आधार कार्ड की आवश्यकता छात्रवृत्ति, हाईस्कूल, इंटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 12 Sep 2024 02:43 AM
share Share

आंवला। गंज त्रिपोलिया डाकघर में आधार कार्ड संशोधन और नए कार्ड बनाने को भारी भीड़ उमड़ रही है। डाकघर के बाहर दिनभर जाम की स्थिति रहती है। नगर क्षेत्र में केवल आंवला डाकघर पर ही यह सुविधा संचालित हो रही है। तड़के सुबह से ही लोग डाकघर पहुंचकर लाइन में लग जाते हैं। इसके अलावा भी काफी भीड़ जमा हो रही है। कई बार आसपास के गांवों के लोग रात में ही डाकघर के चबूतरे पर आकर सो जाते हैं। कुछ महिलाओं ने बताया कि वह सुबह से ही आई हुई हैं, लेकिन अभी तक नंबर नहीं आया है। लोगों का कहना है कि आधार कार्ड संशोधन केल लिए कई स्थानों पर सेंटर बनाया जाना चाहिए। इस समय लोगों को आधार कार्डो में संशोधन अथवा नये कार्ड की आवश्यकता छात्रवृत्ति फार्म, हाईस्कूल व इंटर के बोर्ड और पंजीकरण फार्मो के लिए हो रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए भी युवकों को इसकी जरूरत है। पहले कई बैंकों में भी इस कार्य को कराया जाता रहा है।

उच्च अधिकारियों से बात कर जल्द ही नगर में आधार संशोधन और नये आधार कार्ड बनाने के लिए कई अन्य सेंटर भी शुरू कराये जायेंगे। लोग धैर्य बनाए रखें।

एनराम, एसडीएम आंवला

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें