महिला ने पीएम आवास को रुपए मांगने का सभासद पर लगाया आरोप
Bareily News - शीशगढ़ नगर पंचायत की एक महिला ने सभासद पर पीएम आवास योजना के तहत 15 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में सभासद इस आरोप को नकारते हुए कहते हैं कि वे पैसे नहीं मांग रहे थे। चेयरमैन के...
शीशगढ़ नगर पंचायत की महिला ने सभासद पर पीएम आवास बनवाने को 15 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। किसी ने सभासद और महिला की वार्ता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इधर, चेयरमैन के पति हाजी गुड्डू ने बताया यह सब राजनीतिकरण है। रुपये मांगने जैसा कुछ भी नहीं है। वायरल वीडियो के अनुसार कुछ लोग सभासद से रुपये मांगने का विरोध कर रहे हैं। विरोध करने वाला व्यक्ति सभासद से कह रहा है कि तुम किस बात के 15000 रुपए मांग रहे हो। वीडियो में दिख रहा सभासद कह रहा हैं, मैं नहीं मांग रहा। वो 10 हजार कह रहा था। विरोध करने वाला पूछता है, वो कौन। सभासद कह रहा हैं कि साथ वाला। इस पर महिला कहती है, इन्होंने ही रुपये मांगे थे। उल्लेखनीय है कि पीएम आवासों की कई बार अधिकारियों ने जांच की। जांच में कई लाभार्थी अपात्र पाए गए। उनको धनराशि की वसूली को नोटिस दिए गए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर लोगों के आवासों की किस्तें आनी शुरू हो गईं। लोग बताते हैं कि लाभार्थियों में अब भी अपात्र हैं। कुछ महीनों पहले नायब तहसीलदार व कानूनगो ने कस्बे में जांच की। जांच में 10 पीएम आवास के लाभार्थी कोठी और बंगलों के मालिक निकले थे। कस्बे में पीएम आवास के 1142 लाभार्थी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।