विद्यार्थी परिषद का 65वां प्रांत अधिवेशन 24 से
Bareily News - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वां प्रांत अधिवेशन 24 से 26 दिसम्बर तक रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में होगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इसका उद्घाटन करेंगे। 950 छात्र-छात्राएं और प्रतिनिधि शामिल...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 65वां प्रांत अधिवेशन 24 से 26 दिसम्बर तक रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के अटल सभागार में होगा। इसका उद्घाटन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। इससे पहले वर्ष 2018 में बरेली में प्रांतीय अधिवेशन हुआ था। मंगलवार को अटल सभागार में हुई प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री अंकित पटेल ने बताया कि अधिवेशन में ब्रज प्रांत के 16 जिलों के 950 छात्र-छात्राएं, कार्यकर्ता, शिक्षक आदि प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे। राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री एस. बालकृष्ण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केपी सिंह करेंगे। अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के वर्तमान शैक्षिक प्रदर्शन पर चर्चा होने के साथ तीन प्रस्ताव पारित होंगे। साथ ही नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी की जाएगी।
इससे पहले 23 दिसम्बर की शाम पांच बजे मां अहिल्या बाई होल्कर के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। प्रांत सह मंत्री अवनि यादव ने बताया, इस दौरान पंच परिवर्तन और विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता निर्माण विषय पर विशेष मंथन होगा। 25 दिसम्बर को दोपहर तीन बजे से शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा के बाद खुला अधिवेशन होगा, जिसमें विशेष रूप से राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा उपस्थित रहेंगी। अधिवेशन व्यवस्था प्रमुख डॉ. विकास शर्मा, महानगर मंत्री आनंद कठेरिया, विभाग संयोजक रचित शर्मा आदि भी प्रेस वार्ता में मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।