बरेलवी उलेमा की मांग वक्फ बोर्ड संशोधन बिल और पैगंबरे इस्लाम बिल पर गौर करें सरकार
बरेली में तीन दिवसीय उर्स ए रजवी के मौके पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने मुस्लिम एजेंडा जारी किया। एजेंडा में मुसलमानों को शिक्षा, बिजनेस और परिवार पर ध्यान देने की सलाह दी गई। समान नागरिक संहिता का...
बरेली। बरेली में तीन दिवसीय उर्स ए रजवी के मौके पर उलमा ने मुसलमानों के हितों को लेकर खास मुस्लिम एजेंडा जारी किया गया है। सिविल लाइंस स्थित एक होटल में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात की ओर से गुरुवार को एजेंडा जारी किया गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बताया है कि की 12 राज्यों से आए उलेमा ने मुसलमानों के मसाइल के साथ सियासी हालात और पार्टियों को लेकर लंबी चर्चा की। इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस कर मुस्लिम एजेंडा जारी किया गया। मौलाना ने बताया कि एजेंडे में कहा गया है कि मुसलमान शिक्षा, बिजनेस और परिवार पर ध्यान दें। समाज में फैल रहीं बुराइयों की रोकथाम करें, वरना इसके भविष्य में नुकसान उठाने पड़ेंगे। देश की एकता और अखंडता के लिए मुसलमान हर कुर्बानी देने को तैयार हैं मगर दो महजबों के बीच नफरत फैलाने वाली राजनीति बर्दाश्त नहीं की जा सकती। जुल्म और नाइंसाफी को ज्यादा दिन बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सरकारों और राजनैतिक पार्टियों को इस पर गंभीरता से काम करना होगा। मुसलमानों के प्रति आचरण में बदलाव लाना होगा। मौलाना ने कहा है कि समान नागरिक संहिता मुसलमान को किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है। यह शरीयत के खिलाफ है।हम इस कानून का हर तरह से विरोध करेंगे। समान नागरिक संहिता, वक्फ संशोधन बिल, पैगंबर इस्लाम की शान में गुस्ताखी जैसे मुद्दे उठाए गए। धार्मिक स्थलों जैसे ज्ञानवापी मस्जिद बनारस, शाही ईदगाह मस्जिद मथुरा के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। केंद्र, राज्य सरकारों के लिए भी एडवाइजरी व सलाह जारी की गई। उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने, सरकारों में मुस्लिम नुमाइंदगी बढ़ाने और अन्य जैसी बातों को मुस्लिम एजेंडे में प्रमुखता से शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।