विवाद में दबंगों पर फायरिंग का आरोप
अलीगंज में एक मामूली विवाद के दौरान दबंगों ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की। 22 अक्टूबर को प्रमोद ने एक मृत सांप को हटाया था, जिसके बाद गांव के कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। अगले दिन फिर से हमला...
अलीगंज। मामूली बात पर हुए विवाद में दबंगों ने लाइसेंसी बंदूक से फायर करते हुए ग्रामीणों को दौड़ा दिया। पुलिस के कार्रवाई न करने पर एसएसपी से शिक़ायत की गई है।
थाना अलीगंज के पांडी गांव के अजय पाल ने एसएसपी से की गई शिकायत में बताया है कि 22 अक्टूबर की शाम उसका भतीजा प्रमोद अपने खेत पर चारा लेने जा रहा था, रास्ते में उसको गांव के पास एक मृत सांप मिला, जिसको उसने रास्ते से हटाकर साइड में तालाब के किनारे डाल दिया। जिस पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने उसके साथ गाली गलौज की और मारपीट पर आमादा हो गए, किंतु वहां मौजूद लोगों ने मामला रफा-दफा करा दिया। अगले दिन की सुबह जब अजयपाल का भतीजा घर से बाहर निकला तो आरोपियों ने उसको घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। उनमें से एक आरोपी कोटेदार लाइसेंसी बंदूक ले आया और फायर कर दिया। मौजूद लोगों ने बंदूक लहराते समय का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अजयपाल ने एसएसपी से शिक़ायत कर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।