गोवंश का चारा हजम करने वाले प्रधान-सचिव समेत तीन पर एफआईआर
Bareily News - अलीगंज में भोजपुर गोशाला में चार गोवंश की शीतलहर और भूख से मौत के बाद जांच की गई। जांच में चारा घोटाले की पुष्टि हुई, जिसमें 2.06 लाख रुपये का गबन पाया गया। बीडीओ ने महिला प्रधान, निलंबित सचिव और पशु...
अलीगंज, संवाददाता। मझगवां ब्लॉक की भोजपुर गोशाला में दो दिन पहले चार गोवंश की शीतलहर और भूख से मौत हुई थी। डीएम के निरीक्षण में गोशाला की बदहाली सामने आई थी। डीएम के आदेश पर हुई जांच में गोशाला में चारा घोटाला सामने आ गया। चोकर खरीदने के नाम पर 2.06 लाख की रकम हजम कर ली। बीडीओ ने महिला प्रधान विनीता, निलंबित सचिव शशि शेखर और पशु चिकित्साधिकारी नरेश चंद्र शर्मा पर मुकदमा दर्ज करा दिया। गोवंश की मौत के बाद बुधवार को डीएम रविंद्र कुमार ने गोशाला का निरीक्षण किया था। गोवंश की संख्या कम मिली थी। जबकि रिकार्ड में अधिक थे। डीएम टीम बनाकर वित्तीय जांच के आदेश दिए गए थे। दो दिन से गोशाला का ऑडिट किया जा रहा था। चोकर खरीद में अनियमिता सामने आ गई।
जांच में करीब दो लाख छह हजार का गबन सामने आया। कूटरचित बिल बाउचर बनाकर रकम निकाली गई। पीडी डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा की टीम ने जांच की। रजिस्टर में 149 गोवंश पंजीकृत हैं। 7 जनवरी को चार गोवंश की मौत हो गई। मौके पर सिर्फ 121 गोवंश पाए गए । पिछले 6 माह के विवरण देखने से पता चला कि गोशाला में 148 तथा 149 से लेकर 150 गोवंश की संख्या दिखाई गई। बीडीओ अनुज कुमार ने प्रधान, निलंबित सचिव और पशु चिकित्साधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
--
सचिव पर लगातार दो एफआईआर
गोवंश की मौत के मामले में सचिव शशि शेबर पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। सचिव को निलंबित किया गया था। गुरुवार को निलंबित सचिव पर दूसरा मुकदमा दर्ज कराया गया। प्रधान और प्रधान पति दोनों पर कानूनी शिकंजा कस गया है।
गोशाला में झूल बनाने का काम शुरू
अलीगंज/आंवला। भोजपुर में चार गोवंश की मौत के बाद व्यवस्था दुरुस्त होने लगी। दो दिन से भोजपुर गोशाला में गोवंश के लिए झूल बनाने का काम चल रहा है। ठंड से बचाने के लिए डबल लेयर त्रिपाल लगाया गया है।
पांच गोशालाओं में मिलीं कई कमियां
अलीगंज। उपासना जनकल्याण समिति आंवला के प्रतिनिधि पंकज सिंह चौहान ने गुरुवार को मझगवां ब्लॉक की पांच गोशालाओं का निरीक्षण किया। राजपुर कला गोशाला में टिन शेड टूटा मिला। शीतलहर रोकने के इंतजाम नहीं मिले। बरा सिरसा गोशाला में चारे का इंतजाम संतोष जनक नहीं थे। अनिरुद्धपुर गोशाला में पीने वाले पानी के टैंक में कीड़े मिले। महोलिया तथा खनगावां श्याम गोशाला की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।