Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsAliganj Drain Blockage Causes Waterlogging Issues Officials Demand Action

बीडीओ ने नाले से अतिक्रमण हटवाने को एसडीएम को लिखा

Bareily News - अलीगंज। अलीगंज - सिरौली मार्ग के दोनों ओर के दुकानदारों तथा मकान मालिकों ने नाली पर आक्रमण करते हुए स्लिप डालकर नाला ढक दिया है। इससे नाले की सफाई न

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 23 Feb 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
बीडीओ ने नाले से अतिक्रमण हटवाने को एसडीएम को लिखा

अलीगंज।

अलीगंज-सिरौली मार्ग के दोनों ओर के दुकानदारों तथा मकान मालिकों ने नाली पर आक्रमण करते हुए स्लिप डालकर नाला ढक दिया है। इससे नाले की सफाई नहीं हो पा रही है। नाला चोक होने से कस्बे में जलभराव की स्थिति है। बीडीओ ने इस बारे में एसडीएम को पत्र लिखा है।

ग्राम प्रधान शाकिर खान ने बताया कि चार दिन पूर्व उन्होंने दुकानदार तथा मकान मालिकों से अपने सामने डाले गए स्लैब हटाने को कहा, लेकिन किसी ने स्लीप नहीं हटाए। परेशानी को देखते हुए अफसरों को शिकायतें भी की। खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने एसडीएम को पत्र लिखकर शीघ्र ही अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत अभय आर्य ने बताया कि जलभराव की समस्या दूर करने के लिए आठ सफाई कर्मचारी लेकर अलीगंज पहुंचे थे। दुकानदारों से नाले के ऊपर डाले गए स्लैब हटाने कहा, लेकिन कोई दुकानदार तथा मकान मालिक तैयार नहीं हुए और झगड़ा करने लगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें