दो प्रधानों पर दर्ज रिपोर्ट निरस्त करने में लगेंगे 10 दिन
भमोरा। आलमपुर जाफराबाद में प्रधानों पर दर्ज रिपोर्ट के निरस्त करने में दस दिन का समय लग सकता है। इस रिपोर्ट को निरस्त करने में विवेचक को 10 से 12 दिन
भमोरा।
आलमपुर जाफराबाद में प्रधानों पर दर्ज रिपोर्ट के निरस्त करने में दस दिन लग सकता है। प्रधानों ने दीपावली के चलते फिलहाल धरना स्थगित कर दिया है।
गांव खेड़ा और तजपुरा नवदिया के प्रधानों सहित आठ लोगों को दोषी मानते हुए बीडीओ ने आठ दिन पहले एफआईआर दर्ज कराई थी। आलमपुर के प्रधानों, सचिवों, रोजगार सेवकों, तकनीकी सहायकों में रोष था। 24 अक्तूबर को एफआईआर दर्ज होने पर उसी दिन से ब्लाक में तालाबंदी के साथ कार्य बहिष्कार कर धरना शुरू हो गया। जिले भर में प्रदर्शन हुआ तो डीएम ने डीसी मनरेगा हबीब अंसारी के नेतृत्व में टीम भेजकर पुन: जांच कराई। डीसी मनरेगा की जांच रिपोर्ट के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने दोनों प्रधानों सहित सभी आठ लोगों को बुलाकर दोष मुक्त किया। एफआईआर को निरस्त करने को नवागंतुक बीडीओ विजय शंकर मणि ने प्रधानों आदि के दोष मुक्त होने का पत्र थाना प्रभारी निरीक्षक को सौंप कर एफआईआर निरस्त करने कहा । जिस पर प्रभारी निरीक्षक पीके चतुर्वेदी ने बताया कि रिपोर्ट में एफआर लगाने में विधिक प्रक्रिया अपनाई जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।