कृषि विभाग ने किसानों को किया जागरूक
Bareily News - शेरगढ़ के खाता गहलुईया गांव में कृषि विभाग द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। किसानों को उन्नत फसल, मृदा परीक्षण और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। एडीओ कृषि डॉ. हरनंदन प्रसाद ने फसल...

शेरगढ़। विकासखंड के गांव खाता गहलुईया में कृषि विभाग द्वारा एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को उन्नत फसल मृदा परीक्षण एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। विकासखंड की गांव पंचायत खाता एवं गहलुईया में रविवार को कृषि विभाग के तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एडीओ कृषि डॉ. हरनंदन प्रसाद ने मौजूद कृषकों को फसल को बीमारियों से बचाने के तौर तरीके बताए। हरी खाद के रूप में ढेंचा का प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी। ग्रीष्मकालीन मौसम में गहरी जुताई के महत्व को समझाया। ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक दर्शन लाल गंगवार ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, फार्मर रजिस्ट्री, मृदा परीक्षण आदि के बारे में बताकर किसानों को जागरूक किया। इस दौरान तकनीकी सहायक प्रबंधक अरविंद कुमार, दीपक मौर्य, दिलीप गंगवार, पूर्व प्रधान ओमवीर सिंह, जगतपाल आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।