Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsAerobic Drum Composter Plant to be Installed in Mirganj Nagar Panchayat with 42 Lakhs Investment

मीरगंज में 42 लाख से बनेगा एरोबिक ड्रम कंपोस्टर संयंत्र

Bareily News - नगर पंचायत मीरगंज में लगभग 42 लाख रुपये की लागत से एरोबिक ड्रम कंपोस्टर संयंत्र स्थापित किया जाएगा। यह संयंत्र 15वें वित्त की राशि से बनेगा और गीले एवं सूखे कूड़े के निस्तारण में मदद करेगा। इससे लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 22 Feb 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
मीरगंज में 42 लाख से बनेगा एरोबिक ड्रम कंपोस्टर संयंत्र

नगर पंचायत मीरगंज में लगभग 42 लाख रुपयों की लागत से एरोबिक ड्रम कंपोस्टर संयंत्र लगेगा। इस संयंत्र में छनाई ट्रॉमनल होंगे। संयंत्र 15 वें वित्त की धनराशि से बनेगा। नगर पंचायत में गीले एवं सूखे कूड़े के निस्तारण को लगभग 42 लाख रुपयों की लागत से क्षमता युक्त एरोबिक ड्रम कंपोस्टर संयंत्र स्थापित होगा। टीपीडी की स्थापना 15 वें वित्त की धनराशि से की जायेगी। संयंत्र स्थापित होने से घरों व दुकानों से निकले अपशिष्ट का निस्तारण हो सकेगा। जिससे लोगों को कूड़े से निजात मिलेगी।

उल्लेखनीय है स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के तहत गत दिनों 35.32 लाख रुपयों की लागत से वेट वेस्ट प्रोसेसिंग की तीन टीपीडी का निर्माण नगर पंचायत में हुआ था। चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया इस संयंत्र में गीले एवं सूखे कूडे का एक साथ निस्तारण होगा। 15 वें वित्त की राशि नगर पंचायत को प्राप्त हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें