नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को होगी
Bareily News - फतेहगंज पश्चिमी, पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बरेली कक्षा छह में सत्र 2025 26 में एडमिशन लेने को आवेदन करने वाले छात्र छात्राओं की प्रवेश परीक
फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बरेली कक्षा छह में सत्र 2025-26 में एडमिशन लेने को आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी शनिवार को 11.30 से 1.30 बजे तक होगी।
ब्लाक मीरगंज में राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज में, फतेहगंज पश्चिमी में जानकी देवी इंटर कॉलेज व राजकीय इंटर कॉलेज अगरास में, बहेड़ी में एमजीएम इंटर कालेज में, भदपुरा ब्लाक में जेपीएन इंटर कॉलेज नवाबगंज में, भोजीपुरा में आदर्श निकेतन इंटर कालेज आटामांडा, भुता में भारत सेवक समाज इंटर कालेज राजपुरी नवादा में, बिथरी चैनपुर में दरवारी लाल शर्मा इंटर कॉलेज रिठौरा में, फरीदपुर में सीएएस इंटर कालेज फरीदपुर, आलमपुर जाफरावाद में राम भरोसे इंटर कालेज देवचरा, क्यारा में राजकीय इंटर कालेज कोतवाली के पास बरेली,मझगवां में राजकीय बालिका इंटर कालेज आंवला, नवाबगंज में श्रीकृष्णा इंटर कालेज नवाबगंज, रामनगर आंवला में चाचा नेहरू इंटर कालेज आंवला, रिच्छा धनीराम इंटर कालेज दमखोदा, शेरगढ़ में लाला लाजपतराम इंटर कालेज शेरगढ़ में होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।