सेना भर्ती कराने से प्रशासन का इंकार, चुनाव और उर्स सिर पर
Bareily News - जाट रेजीमेंट में 27 से 30 नवंबर तक होने वाली सेना भर्ती रैली आगे बढ़ सकती है। प्रशासन ने नगर निकाय चुनाव और उर्स का हवाला देते हुए 27 से 30 नवंबर के बीच सेना की भर्ती में सहयोग करने से इनकार कर दिया...
जाट रेजीमेंट में 27 से 30 नवंबर तक होने वाली सेना भर्ती रैली आगे बढ़ सकती है। प्रशासन ने नगर निकाय चुनाव और उर्स का हवाला देते हुए 27 से 30 नवंबर के बीच सेना की भर्ती में सहयोग करने से इनकार कर दिया है। डीएम ने जाट रेजीमेंट के कमांडेंट को पत्र लिखकर 5 दिसंबर के बाद सेना भर्ती की तारीख तय करने को सुझाव दिया है।
जाट रेजीमेंट सेंटर में 27 से 30 नवंबर तक सेना की भर्ती प्रस्तावित है। जिसमें कई राज्यों के युवा शिरकत करने आएंगे। 28 नंबर को कॉमन इंट्रेस परीक्षा का भी आयोजन होगा। जाट रेजीमेंट के कमांडेंट ने सेना भर्ती में बड़ी तादाद में युवाओं की आने की संभावना जताते हुए डीएम से व्यवस्था में सहयोग करने को कहा था। साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और जाट रजीमेंट तक आने वाले रास्तों पर सुरक्षा के इंतजाम कराने की बात कही थी। सेना अधिकारियों ने शहर में युवाओं की भीड़ की देखते हुए तीन दिन तक जगह-जगह हेल्प डेस्क स्थापित कराने की मांग भी की थी। ताकि सेना भर्ती में शिरकत करने के आने वाले युवाओं को जाट रेजीमेंट तक पहुंचने में दिक्कत न हो। मगर प्रशासन ने 27 से 30 नवंबर तक सेना भर्ती के इंतजाम में सहयोग से हाथ खड़े कर दिए हैं।
डीएम ने जाट रेजीमेंट के कमांडेंट को पत्र भेज दिया है। डीएम ने 29 नवंबर को स्थानीय निकाय चुनाव और 27 से 30 नवंबर तक होने उर्स का हवाला दिया है। डीएम के मुताबिक मतदान से 48 घंटे पहले बरेली की सीमांए सील कर दी जाएंगी। बाहर के लोगों में आने में दिक्कत होगी। उर्स में बड़ी तादाद में फोर्स तैनात की जाएगी। चुनाव और उर्स के लिए बाहर से फोर्स मंगाई जा रही है। ऐसे में सेना भर्ती रैली का आयोजन करना संभव नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।