Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsAction will be on policemen

शिक्षक का वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मी पर होगी कार्रवाई

Bareily News - हादसे में घायल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय उसकी वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरेगी। एसपी देहात ने सीओ आंवला को जांच सौंपी...

हिन्दुस्तान टीम बरेलीWed, 16 May 2018 06:53 PM
share Share
Follow Us on

हादसे में घायल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय उसकी वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरेगी। एसपी देहात ने सीओ आंवला को जांच सौंपी है। अलीगंज के रजपुरकला निवासी इश्तकार सहायक अध्यापक थे। वह सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूटी से घर लौट रहे थे। बिशारतगंज के शिवनगर के पास जेसीबी ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे वह घायल होकर तड़पने लगे। सूचना पर भीड़ जुट गई। इसकी जानकारी होते ही यूपी 100 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय उसकी वीडियो बनाने लगे। घायल शिक्षक उनसे अस्पताल पहुंचाने की विनती करता रहा। परिजनों ने शिक्षक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसपी देहात का कहना है कि जांच रिपोर्ट में दोष पाए जाने पर यूपी 100 के सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें