आंवला एसिड अटैक मामले में 14 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Bareily News - आंवला एसिड अटैक मामले में 14 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

आंवला,संवाददाता। आंवला-रामनगर रोड पर रोडवेज स्टैंड से समीप सोमवार को बागेश्वर मेडिकल स्टोर संचालक पर अज्ञात बाइक सवार युवकों ने एसिड अटैक कर दिया था, जिसमें हालात बिगड़ने पर उसे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, वहीं इलाज चल रहा है। इस बीच पुलिस बिना तहरीर के ही जांच में जुटी थी और कई एंगिल पर जांच कर रही थी। गुरुवार देर रात पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव ढरकापुर के 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उनका शक है कि जमीन विवाद में अकुंश पर एसिड अटैक हुआ है।
आंवला-रामनगर रोड पर लोधी कोल्ड स्टोरेज के समीप अंकुश वर्मा का मेडिकल स्टोर है। सोमवार दोपहर बाद चार बजे दो युवक बाइक से आए, उसमें से एक ने हाथ में पकड़े गिलास में भरे तेजाब को अकुंश पर डाल दिया था। अकुंश को गंभीर हालत में दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। अकुंश के पिता यादराम वर्मा मूल रूप से गांव ढरकापुर के निवासी हैं। काफी समय से आंवला में मकान बनाकर रह रहे हैं। पुलिस जमीन, प्रेम सहित कई एंगिल पर पुलिस जांच कर रही थी।
गुरुवार देर रात पीड़ित के पिता यादराम वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें उनका कहना है कि उसके पुत्र का विवाद कुछ दिन पहले गांव में सड़क को लेकर गांव के ही जागन सिंह, ठाकुर दास, उमेश चंद्र वर्मा, पुरुषोत्तम राजपूत, प्रेमसिंह, प्रमोद वर्मा, जगदीश वर्मा, नरेंद्र सिंह, रूम सिंह, मेघ सिंह, राजेश वर्मा, हेमेंद्र वर्मा उर्फ हेमू, गिरजेश, ओमकार आदि से हुआ था। इन लोगों ने अंकुश वर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। उन्हें शक है कि विरोधी पक्ष ने मेरे बेटे के साथ तेज़ाब की घटना को अपने जानने वालो से उसे जान से मारने की नियत अंजाम दिलाया है। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित के पिता यादराम वर्मा की तहरीर पर 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।