एटीएम के बाहर गार्ड की रायफल से चली गोली, मची अफरातफरी
Bareily News - गुरुवार को सिविल लाइंस में यस बैंक के एटीएम के बाहर एक गार्ड की रायफल से अचानक गोली चल गई। गोली पास खड़ी कार में जा धंसी, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। घटना से वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर...
सिविल लाइंस में गुरुवार को यस बैंक के एटीएम के बाहर गार्ड की रायफल से अचानक फायर हो गया। गोली पास खड़ी कार में जा धंसी। सरेराह गोली चलने से एकबारगी तो वहां अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की। गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित यस बैंक के एटीएम में टीम कैश डालने आई थी। उनके साथ रायफलधारी गार्ड भी थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही गार्ड गाड़ी से उतरने लगे, अचानक एक गार्ड के पैर लड़खड़ा गए। इससे पहले कि वह संभल पाता, उसकी रायफल से गोली चल गई, जो पास में खड़ी कार में जा लगी। फायरिंग की आवाज से लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गार्ड से पूछताछ की। राहत की बात यह रही कि गोली वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति को नहीं लगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।