Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsAccidental Gunfire at Yes Bank ATM in Civil Lines Causes Panic

एटीएम के बाहर गार्ड की रायफल से चली गोली, मची अफरातफरी

Bareily News - गुरुवार को सिविल लाइंस में यस बैंक के एटीएम के बाहर एक गार्ड की रायफल से अचानक गोली चल गई। गोली पास खड़ी कार में जा धंसी, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। घटना से वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 21 Nov 2024 08:50 PM
share Share
Follow Us on

सिविल लाइंस में गुरुवार को यस बैंक के एटीएम के बाहर गार्ड की रायफल से अचानक फायर हो गया। गोली पास खड़ी कार में जा धंसी। सरेराह गोली चलने से एकबारगी तो वहां अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की। गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित यस बैंक के एटीएम में टीम कैश डालने आई थी। उनके साथ रायफलधारी गार्ड भी थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही गार्ड गाड़ी से उतरने लगे, अचानक एक गार्ड के पैर लड़खड़ा गए। इससे पहले कि वह संभल पाता, उसकी रायफल से गोली चल गई, जो पास में खड़ी कार में जा लगी। फायरिंग की आवाज से लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गार्ड से पूछताछ की। राहत की बात यह रही कि गोली वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति को नहीं लगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें