Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीAC Shatabdi Bus Service Starts from Bareilly to Agra with Stops at Badaun Kasganj and Eta

बरेली से आगरा को एसी शताब्दी बस सेवा शुरू

आगरा जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। गुरुवार से बरेली से आगरा के लिए एसी शताब्दी बस सेवा शुरू हो गई है। यह बस सुबह 9:01 बजे पुराना बस स्टैंड से रवाना होगी और आगरा 02:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 25 Oct 2024 02:06 AM
share Share

आगरा जाने वाले यात्रियों को अच्छी खबर है। गुरुवार से एसी शताब्दी (पशुबैक सीट) अनुबंधित बस का संचालन शुरू कराया गया है। पुराना बस स्टैंड से प्रतिदिन सुबह 9:01 बजे चलेगी। बस का ठहराव बदायूं, कासगंज और एटा में भी होगा। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से बरेली से आगरा को एसी शताब्दी की मांग चल रही थी। दीवाली से पहले मुसाफिर को परिवहन निगम ने एसी शताब्दी का तोहफा दिया। अनुबंधित एसी शताब्दी बस का संचालन पुराना बस स्टैंड से शुरू हो गया है। अब यह बस बरेली से रोजाना सुबह 09:01 बजे रवाना होकर 02:30 बजे आगरा पहुंचेगी। वापसी में यह बस आगरा आईएसबीटी से शाम का 17:00 बजे चलकर रात 10:30 बजे बरेली पहुंचेगी। एआरएम बरेली डिपो संजीव श्रीवास्तव और राजेश पाठक ने बताया कि बरेली से आगरा को एसी शताब्दी अनुबंधित बस का संचालन शुरू कराया गया है। अब यह बस नियमित चलेगी।

बरेली से किराया

- बदायूं का 98 रुपये

- कासगंज का 219 रुपये

- एटा का 271 रुपये

- आगरा का 428 रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें