Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsA truck can create danger for aonla police station

आंवला थाने को उड़ा न दे हवाई जहाज का फ्यूल

Bareily News - हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले तेल (एटीएफ) किसी भी दिन आंवला थाने को उड़ा सकता है। सरकारी मशीनरी की लापरवाही से आंवला थाने में हादसे का खतरा बढ़ गया है। दो साल पहले आंवला में पकड़े गए 20 हजार लीटर...

हिन्दुस्तान टीम बरेलीThu, 11 July 2019 11:41 AM
share Share
Follow Us on

हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले तेल (एटीएफ) किसी भी दिन आंवला थाने को उड़ा सकता है। सरकारी मशीनरी की लापरवाही से आंवला थाने में हादसे का खतरा बढ़ गया है। दो साल पहले आंवला में पकड़े गए 20 हजार लीटर एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) का प्रशासन और आपूर्ति विभाग निस्तारण नहीं करा सकता है। आंवला थाने में एटीएफ से लदा टैंकर जर्जर हो गया है।

चार मई 2017 को आंवला डिपो के बाहर खोखे पर खड़ा एटीएफ से लदा टैंकर पकड़ा था। छह लोगों के खिलाफ आंवला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। डीएम ने 20 हजार लीटर एटीएफ के निस्तारण कराने की जिम्मेदारी एडीएम फाइनेंस को दी थी। तत्कालीन एडीएम फाइनेंस जेपी सिंह ने अपनी कोर्ट में मामले की सुनवाई की। आरोपियों को नोटिस जारी कर उनका पक्ष सुना गया। आरोपी ने एटीएफ को एयरफोर्स स्टेशन ले जाने की बात जरूरी कही। हालांकि कोई सबूत नहीं दे सके। एडीएम ने सुनवाई के बाद पिछले साल 25 जनवरी को 20 हजार लीटर उच्च वेग के एटीएफ को जब्त करने के आदेश दे दिए। इतना ही नहीं तत्कालीन एडीएम ने डीएसओ को मामले एटीएफ की निस्तारित कर धनराशि शासकीय कोष में जमा करने को कहा। आंवला एसडीएम को टैंकर की नीलामी कराने की जिम्मेदारी दी। एडीएम के आदेश के करीब डेढ साल बाद एटीएफ से भरा टैंकर आंवला थाने के कैंपस में खड़ा है। तेज गर्मी में एटीएफ में विस्फोट होने का खतरा भी बना रहता है।

एटीएफ भरे टैंकर की नहीं जानकारी: एसडीएम

एसडीएम आंवला विशु राजा का कहना है कि आंवला थाने में एटीएफ से भरे टैंकर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। एडीएम फाइनेंस का आदेश के बारे में मुझे पता नहीं है। मामले की जानकारी कराई जा रही है।

एडीएम के आदेश की जानकारी नहीं: डीएसओ

डीएसओ सीमा त्रिपाठी का कहना है कि एडीएम फाइनेंस के आदेश के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। गुरुवार को ऑफिस पहुंचकर आदेश के बारे में पता किया जाएगा। इस मामले में और ज्यादा नहीं बता पाऊंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें