शादी समारोह में हुए विवाद में हुई फायरिंग होने पर मची भगदड़
परतापुर गांव में शादी समारोह में दावत खाने गए प्रधान के भाई और प्रधान प्रतिद्वंदी के भाई से कहासुनी के बाद मारपीट हुई और कई राउंड गोलियां चलीं। बीती...
परतापुर गांव में शादी समारोह में दावत खाने गए प्रधान के भाई और प्रधान प्रतिद्वंदी के भाई से कहासुनी के बाद मारपीट हुई और कई राउंड गोलियां चलीं। बीती रात लगभग 10 बजे वर्तमान प्रधान वीरेंद्र का भाई और उसके समर्थक निवासी कासीपुर अपनी ही ग्राम पंचायत में हो रही शादी समारोह में दावत खाने गए थे। वहीं पर निवर्तमान प्रधान पति छोटेलाल निवासी परतापुर का भाई भी मौजूद था चुनावी रंजिश के चलते दोनों पक्षों के लोगों के बीच कहासुनी एवं गाली गलौच और मारपीट हुई। साथ ही हवा में कई राउंड गोलियां चलीं। शादी समारोह में अफरा तफरी का माहौल हो गया। शादी में दावत खा रहे लोगों की भगदड़ मच गई। झगड़े की सूचना पर थाना शाही पुलिस मौके पर पहुची पुलिस को देखकर उपद्रवी भाग गए। थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया जीते हुए प्रधान और हारे हुए प्रधान के समर्थकों के बीच किसी व्यक्ति की कोहनी लग जाने से विवाद हो गया था। दोनों पक्षों के लोगों ने अपनी गलती की माफी मांग ली है और दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।