Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीA mother raped her minor daughter for money in Bareilly

रिश्ता शर्मसार : बरेली में पैसे के लिए एक मां ने अपनी नाबालिग बेटी से करा दिया दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मां का घिनौना चेहरो सामने आया है। ममता का जाल बिछाकर एक मां ने पैसों के लालच में अपनी ही बेटी का रेप करा दिया। एक साल पहले कलयुगी मां अपने पति और बच्चों को छोड़कर चली गई...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद, बरेलीMon, 16 Dec 2019 11:27 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मां का घिनौना चेहरो सामने आया है। ममता का जाल बिछाकर एक मां ने पैसों के लालच में अपनी ही बेटी का रेप करा दिया। एक साल पहले कलयुगी मां अपने पति और बच्चों को छोड़कर चली गई थी। कुछ दिन पहले उसे अपनी नाबालिग बेटी मिली। उसके बाद आरोपी मां ने बेटी के साथ घिनौना अपराध कराकर रिश्ता शर्मसार कर दिया। इस मामले में बारादरी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। 

बारादरी के हजियापुर निवासी पीड़ित ने बताया कि उनकी पत्नी एक साल पहले किसी व्यक्ति के साथ चली गयी थी। नौ दिसंबर को उनकी 14 वर्षीय बेटी बाजार गई थी। बाजार में उसे मां मिल गई। जिसने कहा कि वह अब जगतपुर में रहती है। मेरे साथ चलो, अगर कमरा सही लगे तो पापा को भी बुला लेना। इसके बाद सब लोग साथ रहेंगे। इसके बाद अपनी मां-बेटी उसके कमरे पर चली गयी। चाय पीने के बाद उसने घर जाने को कहा तो उसकी मां ने खाना बना लिया। इसके साथ ही बेटी से कहा कि फोन कर दिया तेरे पापा यहीं आ जाएंगे। पीड़ित ने बताया कि खाना खाने के बाद बेटी ने दोबारा घर जाने की बात कही तो मां ने किसी व्यक्ति से फोन पर बात कर उसे कमरे पर बुलाया।

कुछ देर बाद लड़का आ गया। उसको वह राजू के नाम से बुला रही थी। आरोप है कि उक्त युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी। इसका विरोध करते हुये चीख पुकार सुन दोनों ने उसके मुंह में कपड़ा डाल दिया और हाथ पैर बांध दिये। राजू ने बेटी के साथ रेप किया और उसकी मां को रुपये देकर चला गया। इसके बाद आरोपी मां ने बेटी को कमरे में ही बंद कर लिया। अगले दिन दरवाजा खुलते ही बेटी भाग कर घर आयी।  उसने बताया कि वह अपनी मां के साथ थी। इस घटना की जानकारी उसने 13 दिसंबर को अपनी बड़ी बहन को दी। इस मामले में बारादरी पुलिस ने आरोपी महिला और राजू के खिलाफ पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

पूरी रात बनाया था गलत काम करने का दबाव

पीड़ित ने बताया कि बेटी को कमरे में बंद करने के बाद उसकी मां रात भर गलत काम करने का दबाव बनाती रही। इसके अलावा कई और लोगों से संपर्क कर रुपये कमाने की बात कही। जिसको बेटी ने इंकार करती रही लेकिन में जबरन अपनी बेटी को गलत काम में घसीटना चाह रही थी।    

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें