उत्तर प्रदेश के मुक्केबाजों का दबदबा जारी
Bareily News - 8वीं राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता के चौथे दिन उत्तर प्रदेश, मणिपुर, पंजाब, ऑल इंडिया पुलिस और अन्य राज्यों के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह चैंपियनशिप इंवर्टिस यूनिवर्सिटी में हो...
8वीं राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता के चौथे दिन उत्तर प्रदेश, मणिपुर, पंजाब, ऑल इंडिया पुलिस,भारतीय रेलवे, तमिलनाडु और राजस्थान के मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। इंवर्टिस यूनिवर्सिटी में चल रही चैंपियनशिप में इंडियन आर्मी,सर्विसेज, भारतीय रेलवे के साथ-साथ देश के सभी 28 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष रोहित पांडे, जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष परम केसरवानी, रतन कुमार गुप्ता,आर्य कुमार, ऋतिक अरोड़ा, रोबिन सिंह, विकास रुड़कीवाल, अतुल अग्निहोत्री, दीपक शर्मा, सतीश सेहरावत, रागिनी मिश्रा,फागेंदर पाल सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।