Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily News7 killed 719 infected including two teachers corona infected

कोरोना संक्रमित दो शिक्षकों समेत 7 की मौत, 719 संक्रमित

Bareily News - कोरोना संक्रमित 7 लोगों की बीते 24 घंटे में मौत हो गई। इसमें दो शिक्षक भी शामिल हैं। संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को 719 लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 28 April 2021 03:14 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना संक्रमित 7 लोगों की बीते 24 घंटे में मौत हो गई। इसमें दो शिक्षक भी शामिल हैं। संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को 719 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है जिनको आइसोलेट किया जा रहा है। पुलिस महकमे में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। महिला दरोगा अनुराधा वर्मा की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है।

सीबीगंज की आईटीआई में फोरमैन जेपी सक्सेना की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। तबियत खराब होने पर जब उनकी जांच हुई तो रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। समाजसेवी संजय शुक्ल की मां की मौत हो गई। उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। व्यापारी सत्येंद्र मोहन सिंह की जांच रिपोर्ट कोविड पाजिटिव आई थी और उनको कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बालाजी धाम कालोनी के रहने वाले सुनील मिश्रा की मंगलवार को मौत हो गई। उनकी तबियत बिगड़ने पर जांच हुई तो वह संक्रमित पाए गए थे। प्राथमिक विद्यालय रहपुरा दमखोदा के महेंद्र पाल गंगवार की मंगलवार को मौत हो गई। वह कई दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे। फरीदपुर सितारगंज के मोहित कुमार और बहेड़ी निवासी शिक्षक मोहम्मद अलीम ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। दोनों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी।

इन इलाकों में बनेगा कंटेन्टमेंट जोन

बरेली। मंगलवार को रामपुर गार्डेन, साहूकारा, सनसिटीविस्तार, मिनी बाईपास, सिविल लाइंस, राजेंद्र नगर, डीडीपुरम, मडल टाउन, पवन बिहार, सुभाषनगर, ईंट पजाया, प्रेम नगर, कुतुबखाना, कालीबाड़ी, ईसाईयों पुलिया समेत अन्य जगहों पर कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब यहां प्रशासन के निर्देश पर कंटेन्टमेंट जोन बनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें