रामगंगा कटरी में आग से 56 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख
रामगंगा कटरी के खेतों में सैदपुर से शुरु हुई आग अकट होते हुए दातागंज की सीमा तक फैल गई। दमकल विभाग का फोन नहीं उठा तो ग्रामीणों ने एसडीएम फरीदपुर से...
रामगंगा कटरी के खेतों में सैदपुर से शुरु हुई आग अकट होते हुए दातागंज की सीमा तक फैल गई। दमकल विभाग का फोन नहीं उठा तो ग्रामीणों ने एसडीएम फरीदपुर से गुहार लगाई। दमकल विभाग की दो गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन सैकड़ों ग्रामीणों ने अपने ट्रैक्टर से जुताई कर आग पर पहले ही काबू पा लिया। देर शाम तक गांव में हाहाकार मचा था।
फतेहगंज पूर्वी के रामगंगा कटरी के गांव सैदपुर में दोपहर बाद किसी प्रकार खेतों में आग फैल गई। इन खेतों में पराली थी या फिर गेहूं की फसल खड़ी थी। सबसे पहले से सैदपुर के प्रधान आरेन्दर सिंह यादव का खेत आग की चपेट आया। गांव में आग क्षेत्र में तमाम गांव तक फैल गई। सैकड़ों लोग लोग ही मौके पर पहुंच गए। आग लगने के दौरान ही तेज हवाओं का झोंका चल रहा था। जिसे आग कटरी में फैल गई। आग की विभीषिका देख लोग कांप गए। आग काबू में नहीं आ रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस तक बा 112 नंबर को सूचना दी तो फोन उठा।
इन लोगों की जली है फसल
सैदपुर में आग से सत्यप्रकाश, आरेन्दर सिंह यादव, तीन और ग्रामीणों के अलावा गांव अकट के ग्रामीण बलवीर, सुखपाल, सुखवीर यादव यदि की फसल जल गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।