मीरगंज में कोरोना के 40 नए मरीज मिले
Bareily News - कोरोना संक्रमण की दर कम हुई है। शनिवार को सीएचसी में हुई जांच में मीरगंज में कोरोना के 40 नए संक्रमित...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 1 May 2021 07:20 PM
मीरगंज। कोरोना संक्रमण की दर कम हुई है। शनिवार को सीएचसी में हुई जांच में मीरगंज में कोरोना के 40 नए संक्रमित मिले। फतेहगंज पश्चिमी में नौ मरीज मिले हैं। मीरगंज में कोरोना संक्रमित कस्बा मीरगंज, दिवना, सीएचसी, खमरिया सानी, करमपुर, संग्रामपुर, संजरपुर, गौसगंज, सिंधौली, दियोरिया, करपिया पांडे, खुदागंज, नंदगांव, नथपुरा, मनकरा, चुरई, गुलड़िया और नौगवां आदि गांवों के हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।