जाट रेजीमेंट में मनाया गया 223वां स्थापना दिवस

जाट रेजीमेंट के 223वें स्थापना दिवस और 18 वें रीयूनियन समारोह में मंगलवार को कर्नल आॠफ द जाट रेजीमेंट लेफ्टिनेंट जनरल सतेंद्र कुमार सैनी बरेली पहुंचे। उन्होंने जाट वार मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देते...

हिन्दुस्तान टीम बरेलीTue, 20 Nov 2018 11:08 AM
share Share

जाट रेजीमेंट के 223वें स्थापना दिवस और 18 वें रीयूनियन समारोह में मंगलवार को कर्नल आॠफ द जाट रेजीमेंट लेफ्टिनेंट जनरल सतेंद्र कुमार सैनी बरेली पहुंचे। उन्होंने जाट वार मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देते हुए विभिन्न युद्ध के दौरान शहीद हुए जाट रेजीमेंट के सैनिकों को याद किया। उन्होंने कहा कि हमारा गौरवशाली इतिहास इन्हीं शहीदों और पूर्व सैनिकों की बदौलत है।

उन्होंने बख्शी परेड ग्राउंड पर हुए विशेष सैनिक सम्मेलन में मौजूद सैन्य अधिकारियों और सेना के जवानों से रेजीमेंट की आन-बान और मर्यादा का सदैव ध्यान रखने और अपना सर्वस्व न्योछावर करने को कहा। इस दौरान रेजीमेंट में गार्ड आॠफ आॠनर भी दिया गया। रेजीमेंट के बख्शी परेड ग्राउंड पर गंगोत्री धुनों के साथ परेड का आयोजन किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल ने गैलेंट्री अवार्ड से नवाजे गये वीर जवानों को सम्मानित किया। कार्यक्त्रम में ब्रिगेडियर शौर्य चक्त्र विजेता सेवा मेडल इंद्रजीत सिंह, कर्नल आशुतोष मिश्रा, मेजर सौरभ समीर समेत सेना के अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें